संरक्षक की कलम से...

श्री ज्वाला प्रसाद  डिग्री कालेज  नरैनी, तेहपुर आपकी अपनी संस्था है ...
Read More  

प्रबन्धक की कलम से

स्नेही स्वजन, श्री ज्वाला प्रसाद डिग्री कालेज, नरैनी, फतेहपुर मेरे परम् पूज्य.. Read More  

रचनात्मक सुविधायें

महाविद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा की दिशा में क्षेत्रीय आवश्यकताओं की पूर्ति को .. Read More  

    आवश्यक निर्देश

1. महाविद्यालय में बतच सहित निर्धारित परिधान (यूनिफार्म) में ही आना होगा |

2. छात्र/छात्राएं परिचय - पत्र प्रतिदिन अपने साथ लायें |

3. छात्र/छात्राएं प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक महाविद्यालय परिसर से बाहर नहीं जा सकेंगें | इस दौरान किसी भी प्रकार की कोचिंग और ट्यूशन जाना प्रतिबंधित है | ऐसा पाये जाने पर छात्र/छात्रा को महाविद्यालय से निलम्बित कर दिया जायेगा |

4. छात्र/छात्राएं कालेज यूनिफार्म में महाविद्यालय के अतिरिक्त कही न जायें | कालेज की समय सारिणी की अनदेखी कर इस दौरान बाहर घूमते पायें जाने वाले छात्र/छात्रा निलम्बित कर दिया जायेगा |

5. महाविद्यालय के समस्त कार्य छात्र/छात्राएं स्वंय सम्पादित करें | इसके लिये अभिभावक या सम्बन्घी का इस्तेमाल अनुचित है |

6. छात्रा की अस्वस्थता की दशा में शुल्क जमा करने हेतु उसके अभिभावक को छात्र/छात्रा द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन पत्र पर प्राचार्य की अनुमति लेनी होगी | अन्य किसी भी दशा में बाहरी व्यक्तियों को महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित  होगा |

7. अभिभावक प्राचार्य से अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते है इसके पूर्व संपर्क करने हेतु प्राचार्य की अनुमति लेनी होगी |

8. अभिभावक से अपेक्षा है कि वे छात्र/छात्रा को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने के लिये प्रोत्साहित करें जिससे वे अपने शैक्षिक कार्य स्वयं सम्पादित करें | और आवश्यकतानुसार प्राचार्य एवं सम्बन्धित अधिकारियों/प्रभारियों से सम्पर्क कर सकें |

9. प्रवेश, साक्षात्कार, परीक्षा आवेदन, पुस्तक निर्गम, शुल्क व टी.सी. आदि निर्गत करने हेतु छात्र/छात्रा कि उपस्थिति अनिवार्य होगी | अभिभावक या अन्य परिचित सम्बन्धी को इसकी अनुमति नहीं है |

10. कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है | उपस्थिति कम होने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा |